InHinndi.com

latest trending Hindi News, Tech, Motivational stories & more.

”पंचायत सीजन 4” का टीज़र रिलीस होते ही बेसब्र हुए फेंस.

पंचायत सीजन 4

पंचायत सीजन 4 टीज़र Out: ‘पंचायत 4’ के टीजर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. फैंस ने ‘फुलेरा’ के इलेक्शन की झलक पाकर मेकर्स से खास डिमांड कर दी है. हालांकि इस बार फुलेरा गांव के इलेक्शन में काफी गर्मा-गरमी देखने को मिलेगी. आखिर, प्रधान जी और भूषण आमने-सामने हैं. टीजर भरोसा जगाता है कि यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह बेहद मजेदार होगा,

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जिसकी छोटी सी झलक है वेब सीरीज ‘पंचायत’ का फुलेरा गांव, जिसकी राजनीति में बड़ा घमासान होने जा रहा है. ‘पंचायत सीजन 4’ के नए सीजन में इसकी झलक मिल गई है.

‘पंचायत सीजन 4 ’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और फैसल मलिक अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार फुलेरा के इलेक्शन में और भी जबरदस्त धमासान देखने को मिलेगा. प्रधान जी और भूषण के बीच टकराव दिलचस्प होने वाला है. प्राइम वीडियो ने टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फुलेरा में इलेक्शन की गर्मा-गर्मी शुरू होने वाली है.’ फैंस टीजर देखने के बाद कमेंट करके अपनी खुशी जता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत बढ़िया.’ वे सीरीज के पसंदीदा किरदारों के डायलॉग बोलकर अपनी खुशी जता रहे हैं. ‘पंचायत सीजन 4 ’ के टीजर पर 2 घंटे के भीतर 40 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *