InHinndi.com

latest trending Hindi News, Tech, Motivational stories & more.

एक चिड़िया की प्रेरणादायक कहानी .

एक-चिड़िया-की-कहानी

एक चिड़िया की प्रेरणादायक कहानी – एक बार एक गाँव में आग लग गई। आग लगने के वजह से गाँव के सारे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। यह सब दृश्य एक चिड़िया ने देख लिया, उसने आग बुझाने के लिए अपनी चोंच में पानी भरा और आग पर डालने लगी वह बार-बार ऐसा दोहराने लगी। गाँव के कुछ लोगो ने चिड़िया को ऐसा करते हुए देखा तो उन्होंने सोचा – “जब यह छोटी सी चिड़िया आग बुझाने की कोशिश कर सकती है तो क्या हम आग बुझाने की कोशिश नहीं कर सकते.

ऐसा सोचकर गाँव के लोग तुरंत आग बुझाने में जुट जाते हैं जिससे कुछ ही समय में आग बुझ जाती हैं। यह सारा दृश्य एक कौवा देख रहा था उसने चिड़िया से कहा – तुम्हारे पानी डालने से कुछ फायदा तो हुआ नहीं, तो तुम यह सब क्यों कर रही थी। कोवे की इस बात पर चिड़िया ने जवाब दिया – मुझे यह नहीं पता की मेरे पानी डालने से फायदा हुआ या नहीं हुआ . लेकिन मुझे गर्व हैं की गाँव में जब भी इस आग की बात होगी तो मेरी गिनती आग बुझाने वालो में होगी, और तुम्हारी तमाशा देखने वालो में।

दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमे जीवन की एक बहुत बड़ी सीख मिलती हैं की जीवन में कभी भी हार मानकर या थककर हमे रुकना नहीं चाहिए। हमारे कदम भले ही छोटे हो लेकिन हमे हमेशा बिना रुके सफलता की ओर लगातार बढ़ते रहना होगा।

दोस्तों इसी तरह की और भी कहानियों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – प्रेरणादायक कहानियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *